scriptअल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में अमेरिकी खिलाड़ी Mikaela Shiffrin ने 100वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास | American player mikaela shiffrin created history by registering 100th victory in the Alpine Skiing World Cup | Patrika News
अन्य खेल

अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में अमेरिकी खिलाड़ी Mikaela Shiffrin ने 100वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास

Alpine Skiing World Cup: चोट के कारण दो महीने तक स्कीइंग से बाहर रहीं मिकेला शिफरिन अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में 100वीं जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। शिफरिन ने ऐतिहासिक उपलिब्ध के बाद कहा कि चोट से उबरने के बाद मेरे लिए शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी फिट होना जरूरी था।

भारतFeb 25, 2025 / 08:27 am

lokesh verma

Alpine Skiing World Cup: सेस्टि्रयरे (इटली). पिछले साल नवंबर में जाएंट स्लालोम रेस के दौरान हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं अमेरिका की स्कीइंग खिलाड़ी मिकेला शिफरिन ने अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में 100वीं जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। शिफरिन ने तीन महीने पहले तक यह नहीं सोचा था कि वे दोबारा स्कीइंग भी कर पाएंगी या नहीं। घरेलू दर्शकों के सामने वे रेस करते समय फिसल गई थीं, जिससे उनके पेट में चोट आई थी। शिफरिन को सर्जरी तक करानी पड़ी थी, लेकिन शिफरिन ने हिम्मत नहीं हारी और चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी की।

सबसे सफल अल्पाइन स्कीयर बनीं

इटली के सेस्टि्रयरे में आयोजित अल्पाइन स्की महिला विश्व कप में सलालोम रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिफरिन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उनकी विश्व कप में 100वीं जीत थी। इसके साथ ही शिफरिन इस स्पर्धा में विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी तक यह कमाल नहीं कर पाया है।

शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी फिट होना जरूरी था

शिफरिन ने ऐतिहासिक उपलिब्ध के बाद कहा कि चोट से उबरने के बाद मेरे लिए शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी फिट होना जरूरी था। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैंने कभी भी इस मील के पत्थर तक पहुंचने का सपना नहीं देखा थालुल यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगता है, जिसके लिए काफी त्याग करने पड़ते हैं। 100वीं जीत दर्ज करने के लिए शिफरिन ने क्रोएशिया की जिंक्रा लुजटिक को 8.61 सेकंड से पीछे छोड़ा।

विश्व कप में 15वां पदक जीता

शिफरिन ने अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में अपना 15वां पदक जीता। उन्हाेंने अब तक 8 स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। शिफरिन इस जीत के बाद बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, अब मेरे लिए चीजें सही हो रही हैं। वरना चोट ने मुझे तोड़ कर रख दिया था। मुझे लगा था कि मैं इस सबसे बाहर कैसे निकल पाऊंगी, लेकिन सबके सहयोग से यह संभव हो सका।

Hindi News / Sports / Other Sports / अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में अमेरिकी खिलाड़ी Mikaela Shiffrin ने 100वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो