सबसे सफल अल्पाइन स्कीयर बनीं
इटली के सेस्टि्रयरे में आयोजित अल्पाइन स्की महिला विश्व कप में सलालोम रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिफरिन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उनकी विश्व कप में 100वीं जीत थी। इसके साथ ही शिफरिन इस स्पर्धा में विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी तक यह कमाल नहीं कर पाया है।
शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी फिट होना जरूरी था
शिफरिन ने ऐतिहासिक उपलिब्ध के बाद कहा कि चोट से उबरने के बाद मेरे लिए शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी फिट होना जरूरी था। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैंने कभी भी इस मील के पत्थर तक पहुंचने का सपना नहीं देखा थालुल यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगता है, जिसके लिए काफी त्याग करने पड़ते हैं। 100वीं जीत दर्ज करने के लिए शिफरिन ने क्रोएशिया की जिंक्रा लुजटिक को 8.61 सेकंड से पीछे छोड़ा।
विश्व कप में 15वां पदक जीता
शिफरिन ने अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप में अपना 15वां पदक जीता। उन्हाेंने अब तक 8 स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। शिफरिन इस जीत के बाद बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, अब मेरे लिए चीजें सही हो रही हैं। वरना चोट ने मुझे तोड़ कर रख दिया था। मुझे लगा था कि मैं इस सबसे बाहर कैसे निकल पाऊंगी, लेकिन सबके सहयोग से यह संभव हो सका।