दुबई भले ही यूएई का ग्राउंड हो लेकिन आज कल इसे न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्डकप 2022 के बाद अब यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच तो यहां खेलेगी ही साथ ही सेमीफाइनल के साथ फाइनल में खेली जा सकती है। दो में से एक सेमीफाइनल तो यहां आयोजित किया जाना तय है लेकिन भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुंची तो ही दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
यहां खेले गए पिछले मुकाबले में दोनों टीमों के एक एक बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था। हालांकि दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो गई थी, जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया था। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे और 47वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। ऐसे में टीम इंडिया यहां खेले जाने वाले महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पडे़गा और यहां ओस भी खूब पड़ेगी, जिससे गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
दूसरी पारी में रन बनाना होगा मुश्किल
यहां अब तक 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है तो 35 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 218 रन है तो दूसरी पारी में 192 रन बनते हैं। हालांकि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में इससे ज्यादा रन की उम्मीद की जा रही है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू होगी। टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 42 ओवर तक वे कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस चिंता को दूर कर मैदान पर उतरना चाहेगी तो पाकिस्तान की टीम इसका फायदा उठाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।