पिछले पांच साल में इंग्लैंड ने पांच खिलाड़ियों से वनडे की कप्तानी कराई है। बटलर के अलावा, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जैक क्राउली, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन टीम की कमान संभाल चुके हैं। बटलर ने इस दौरान सबसे ज्यादा 44 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की और इसमें से इंग्लिश टीम को 18 में जीत मिली, जबकि 25 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा।
वहीं, स्टोक्स ने 2021 में तीन मैचों में कप्तानी की और तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते। हालांकि, इसके बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फिर 2022 में मोईन अली को कमान सौंपी गई। उन्होंने एक मैच में कप्तानी की और उसमें टीम को हार मिली। क्राउली ने इस दौरान 2023 में दो मैचों में कप्तानी की और एक में जीत मिली और एक का कोई नतीजा नहीं निकला।
हैरी ब्रूक ने साल 2024 में पांच मैचों में कप्तानी की। दो में इंग्लिश टीम को जीत मिली, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा। लिविंगस्टोन ने भी साल 2024 में तीन मैचों में कप्तानी की थी। एक में इंग्लिश टीम को जीत मिली और दो में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इन सभी कप्तानों ने मिलकर अंदर कुल 58 वनडे मैच में कप्तानी की है। जिसमें से 25 में टीम को जीत मिली है, जबकि 31 मुक़ाबले हारे हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।