scriptChampions Trophy 2025: क्या सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया पाकिस्तान? यहां समझें पूरा समीकरण | champions trophy 2025 how pakistan qualify semi final after defeat by new zealand know scenario | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: क्या सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया पाकिस्तान? यहां समझें पूरा समीकरण

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। इस हार से कहीं न कहीं पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। अब वह सेमीफाइनल में जगह कैसे बना सकता है, आइये जानें-

भारतFeb 20, 2025 / 09:20 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। कराची में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम लगभग हर विभाग में कमजोर नजर आई। इस हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कहीं न कहीं झटका लगा है। अब टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान की राह आसान नहीं होने वाली है। उसके लिए हर मुकाबला करो या मरो वाला है। पाकिस्तान के अब इस टूर्नामेंट में 2 लीग मैच शेष हैं। उसका अगला मैच भारत से है तो आखिरी लीग मैच बांग्‍लादेश से है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के समीकरण?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली पहली हार के बाद पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब अब थोड़ी मुश्किल हो गई है। हालांकि उम्‍मीदें पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई हैं। पाकिस्‍तान को 23 फरवरी को भारत और 27 फरवरी को बांग्लादेश से मैच खेलने हैं। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही मैच जीतने होंगे। उसके लिए भारत से पार पाना आसान नहीं होगा, क्‍योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ किया है। जबकि पाकिस्‍तान ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज गंवाई है।

पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई

मैच की बात करें तो न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों विल यंग, टॉम लैथम और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन, टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 39 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्‍तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ को दो-दो सफलताएं मिलीं।
यह भी पढ़ें

आज टीम इंडिया करेगी अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज, जानें भारत में कब-कहां देखें मैच

फेल हुई पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी

321 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 47.2 ओवर में सिर्फ 260 रन पर सिमट गई। बाबर आजम ने 90 गेंदों पर महज 64 रन और खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। वहीं, न्‍यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्के और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस तरह मेजबान पाकिस्‍तान को पहले ही मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: क्या सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया पाकिस्तान? यहां समझें पूरा समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो