दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच ही खेलते हैं। दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा अब तक खेले 3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन बना पाए हैं तो कोहली का पहले टेस्ट में शतक के बाद बुरा हाल है। वह लगातार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को खेलने की कोशिश में आउट हो रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में फॉर्म हासिल करने का शानदार मौका होगा।
श्रीलंका के खिलाफ दोनों का हाल
वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तीनों मैचों में रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। दूसरी ओर विराट कोहली तो उस सीरीज में भी रन के लिए तरसते नजर आए थे। आलम ये हुआ कि भारतीय टीम वह सीरीज हार गई थी। ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए यह सीरीज खेलना बेहतर होगा। अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में रन बना लेते हैं तो उनका आत्मविश्वास भी लौट आएगा और चैंपियंस ट्रॉफी में बुंदल हौसलों के साथ उतर भी सकते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम करेगा। दोनों खिलाड़ी इस स्तर पर हैं कि वह क्रिकेट खेलकर ही अपनी तकनीकि कमियों को दूर कर सकते हैं न कि रेस्ट कर के। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से रेस्ट देने से पहले चयनकर्ताओं को जरूर सोचना चाहिए।