स्कैन रिपोर्ट के बाद बाहर हुए फखर जमान
पीसीबी के एक करीबी सूत्र के हवाले से आईएएनएस बताया कि फखर जमान को पाकिस्तान के
चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के बाकी मैचों के लिए अनफिट माना गया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। उनकी चोट के बाद स्कैन में कोई सुधार नहीं हुआ है और उन्हें बाहर कर दिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेले थे इमाम
फखर के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के बाद पाकिस्तान उनके स्थान पर इमाम-उल-हक को शामिल करने के लिए तैयार है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान की वनडे टीम में नियमित रूप से शामिल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम के जल्द ही टीम से जुड़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आईसीसी या पीसीबी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्र के मुताबिक, इमाम उल हक पाकिस्तान टीम में फखर जमान की जगह लेंगे। इमाम-उल-हक पाकिस्तान शाहीन की टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दो अभ्यास मैच खेले थे। वनडे में शानदार औसत
माना जा रहा है कि इमाम के शामिल होने से शीर्ष क्रम को स्थिरता मिल सकती है। इमाम को दूसरी पारी का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक कुल 72 वनडे इंटरनेशनल खेल हैं, जिनमें 48.56 के शानदार औसत और 82.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 3138 रन बनाए हैं।