बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। ह्रदोय ने 118 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाए। उनके अलावा जाकिर आली ने 114 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट झटके।
पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। जाकिर और तौहीद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 24 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।
अक्षर पटेल कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से हैट्रिक से चूक गए हैं। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
बांग्लादेश को दूसरे ओवर में दूसरा झटका लगा है। सौम्य सरकार के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें हर्षित राणा ने विरत कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन और सौम्य सरकार सलामी बल्लेबाजी करने आए हैं। वहीं भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फेंक रहे हैं। दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था। इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त दी। भारतीय टीम ने यह सभी 6 वनडे मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेले थे। तब फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव। बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।