कमाई में 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड
शीर्ष दस क्रिकेट बोर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का स्थान सबसे नीचे नजर आता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पास सिर्फ 75 करोड़ रुपए हैं। BCCI सबसे अमीर बोर्ड है, जिसकी नेट वर्थ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट के कुल आय से भी अधिक है। BCCI की 2024 में नेट वर्थ 18, 760 करोड़ रुपए थी तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कुल आय 658 करोड़ थी। इंग्लैंड क्रिकेट तीसरे नंबर पर रही, जिसकी आय 492 करोड़ रुपए थी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चौथे नंबर पर रहा, जिसका नेट वर्थ 458 करोड़ रहा।विलियम्सन के इनकम का स्रोत
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 2015 से लगातार आइपीएल खेल रहे हैं। इस दौरान वह 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े और 2023 तक वे इस फ्रेंचाइजी से वेतन के तौर पर 28 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। 2023 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा। 2025 के आईपीएल ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदने वाला नहीं मिला। हालांकि वह कई विज्ञापन करते हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट से भी उन्हें काफी पैसा मिलता है, जिसकी वजह से वह अपने बोर्ड से ज्यादा अमीर हैं।सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले क्रिकेट बोर्ड
भारत – 18760 करोड़ रुपएऑस्ट्रेलिया – 658 करोड़ रुपए
इंग्लैंड – 492 करोड़ रुपए
पाकिस्तान – 458 करोड़ रुपए
बांग्लादेश – 425 करोड़ रुपए
साउथ अफ्रीका – 392 करोड़ रुपए
जिम्बाब्वे – 317 करोड़ रुपए
श्रीलंका – 166 करोड़ रुपए
वेस्टइंडीज – 125 करोड़ रुपए
न्यूजीलैंड – 75 करोड़ रुपए