सचिन से निकल जाएंगे आगे
अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने ही वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों के आंकड़े को छूआ है। विराट कोहली के पास आज इस क्लब में शामिल होने का शानदार मौका था लेकिन वह रिशाद हुसैन की गेंद पर प्वाइंट और गली के बीच में सौम्य सरकार को कैच देकर पवेलियन लौट गए और इस कारनामे को करने से भी चूक गए। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 6 फरवरी 2006 को पेशावर में
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपने 14 हजार रनों के आंकड़े को छूआ था तो संगाकारा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2015 में अपनी 378वीं पारी में यह कारनामा किया था। सचिन ने वनडे में 14 हजार रन बनाने के लिए 350 पारियां खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा मौका
अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकार ही वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों के आंकड़े को छू पाए हैं। विराट कोहली को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है और उस मैच में वह सिर्फ 15 रन बना लेते हैं तो भी उनके पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 15 रन बना लेते हैं तो वह सिर्फ 286वीं पारी में ही 14 हजार रनों के आंकड़े को छू लेंगे, जो सचिन तेंदुलकर से काफी तेज होगा।
सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 298 मैच खेले हैं, जिसमें 286 बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और 13985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58 के आसपास का रहा है, जो सचिन से काफी बेहतर है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं। वह अब तक 50 शतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 73 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली का वनडे में हाई स्कोर 183 रन का है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।