कोहली के फैंस इस टैग लाइन को हर जगह यूज करने लगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या 2023 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला विराट कोहली के लिए बड़ा मैटर नहीं था? क्या 2019 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल विराट कोहली के लिए बड़ा मैटर नहीं था या चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल कोहली के लिए बड़ा मैटर नहीं था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 के फाइनल में भी विराट कोहली भारत को हार से नहीं बचा पाए थे। 36 रन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया आउट हुई थी तो कोहली खड़े क्यों नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 विराट के लिए बड़ा मैटर नहीं था? टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल से पहले सभी मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले विराट कोहली के लिए अन्य मैच मैटर नहीं करते थे? ऐसे सैकड़ों मैच होंगे जो भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस के लिए महत्वपूर्ण रहे लेकिन उसमें विराट कोहली खड़े होना तो दूर धड़ाम हो गए।
कोहली ने कारनामें भी किए हैं
https://youtu.be/wxoGoJkmAuc?si=QHIvdfAxj3gSoAxq कोहली ने रविवार को अपना 300वां वनडे खेला, जो भारतीय बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 51 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने पिछले हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां वनडे शतक बनाया और भारत को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद की। 36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण किया था, वे महान खिलाड़ियों तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद 14,000 से अधिक रन बनाने वाले वनडे इतिहास के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।
यहां खरे नहीं उतरे ‘चेज मास्टर’
पिछले चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो 2017 में खेले गए खिताबी मुकाबले में कोहली कप्तान थे और 5 रन बनाकर ढेर हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद पूरे हिंदुस्तान के फैन रोए थे, उस मैच में तो वह सिर्फ 1 रन ही बना सके। वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में कोहली ने 54 रन बनाकर हथियार डाल दिया था और भारत फिर खिताबी मुकाबला हार गया था। 2021 टी20 वर्ल्डकप में जब न्यूजीलैंड का मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, वहां भी 9 रन बनाकर विराट ढेर हो गए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 के फाइनल में हार को भी विराट नहीं बचा पाए थे। ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम को जीत नहीं दिलाई है। 2022 टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में भारत की जीत ऐतिहासिक रही। 2014 टी20 वर्ल्डकप और 2022 टी20 वर्ल्डकप में भी विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन भारत जीत न सका। और ऐसा सिर्फ विराट कोहली के साथ नहीं होता। टीम इंडिया में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कई बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर जाते हैं और कभी कभी वो भी रनों के लिए जूझते हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और उनके भी दिन खराब होते हैं और कई मैचों में रन नहीं बना पाते हैं।