scriptयशस्वी जायसवाल के DRS पर जमकर हुआ विवाद, बेन स्टोक्स ने मैदान पर ही खोया आपा, अंपायर्स से तीखी नोकझोंक | controversy on yashasvi jaiswal drs ben stokes got angry had a heated argument with umpires | Patrika News
क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल के DRS पर जमकर हुआ विवाद, बेन स्टोक्स ने मैदान पर ही खोया आपा, अंपायर्स से तीखी नोकझोंक

Controversy on Yashasvi Jaiswal DRS: एजबेस्‍टन टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल के डीआरएस लेने पर जमकर विवाद हुआ है। डीआरएसा को अंपायर ने जैसे ही थर्ड अंपायर को रेफर किया तो बेन स्‍टोक्‍स अपना आपा खो बैठे और अंपायर्स से जमकर बहस की। आइये जानते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्‍या?

भारतJul 05, 2025 / 09:11 am

lokesh verma

Controversy on Yashasvi Jaiswal DRS

Controversy on Yashasvi Jaiswal DRS: यशस्‍वी जायसवाल के डीआरएस लेने पर अंपायर से बहस करते बेन स्‍टोक्‍स। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

Controversy on Yashasvi Jaiswal DRS: भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति भारतीय टीम मजबूत स्थित‍ि में नजर आ रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए तो इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही अब भारत के पास 244 रनों की लीड है। लेकिन भारत को दूसरी पारी के दौरान मैदान पर उस समय खूब विवाद भी हुआ, जब जोश टंग की गेंद पर अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को पगबाधा आउट दे दिया।

संबंधित खबरें

15 सेकंड के बाद जायसवाल ने मांगा डीआरएस

दरअसल, यशस्वी जायसवाल को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश टंग फंसा लिया। टंग ने एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील की तो अंपायर ने आउट करार देते हुए उंगली उठा दी। अंपायर के आउट करार देते ही जायसवाल तत्‍काल नॉन स्‍ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल के पास पहुंचे डीआरएस लें या नहीं लें इस पर बात करने लगे। डीआरएस लेने या नहीं का निर्णय 15 सेकंड के भीतर करना होता है, लेकिन जायसवाल ने देर कर दी और समय समाप्‍त हो गया।

आपा खो बेन स्‍टोक्‍स

मजेदार बात ये रही कि मैदानी अंपायर्स का ध्यान समय पर गया ही नहीं और उन्‍होंने जायसवाल की रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट करते हुए थर्ड अंपायर की ओर इशारा कर दिया। लेकिन, बेन स्‍टोक्‍स सतर्क थे। स्‍टोक्‍स ने देखा कि जायसवाल ने डीआरएस समय खत्म होने के बाद लिया है तो वह तुरंत ही अंपायर के पास पहुंचे और इसका जमकर विरोध किया। वह आपा खोते हुए अंपायर्स से बहसबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें

मोहम्‍मद सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, 32 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड

विकेट के सामने थे जायसवाल

केएल राहुल भी उन्‍हें समझाते नजर आए। हालांकि अंपायर्स ने स्‍टोक्‍स की एक न सुनी और अंत में थर्ड अंपायर से फैसले की मांग की। फुटेज देखने के बाद पता चला कि जायसवाल ठीक विकेट के सामने थे। ऐसे में अंपायर जायसवाल को आउट करार दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / यशस्वी जायसवाल के DRS पर जमकर हुआ विवाद, बेन स्टोक्स ने मैदान पर ही खोया आपा, अंपायर्स से तीखी नोकझोंक

ट्रेंडिंग वीडियो