31 वर्षीय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट करके अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत, एडेन मार्करम और डेविड मिलर के विकेट चटकाए और फिर आकाशदीप को चलता कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए। वैसे यह इस आईपीएल सीजन का दूसरा पांच विकेट हॉल भी है। आईपीएल में हार्दिक पंड्या का पिछला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट था।
वैसे आईपीएल मैच किसी कप्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे।