RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब
हालांकि दोनों टीमों के बीच भले ही प्रतिद्वंद्वीता चरम पर रहती हो लेकिन आंकड़ों के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी पीछे नजर आती है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ 11 मैचों में ही RCB को जीत मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते हैं। पिछले साल दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई थीं और दोनों को एक एक जीत मिली थी। हालांकि दोनों टीमों के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था, जहां बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी। 2018 और 2021 में चेन्नई ने दोनों मुकाबलों में बेंगलुरु को हराया तो 2015 में तीन बार दोनों टीमें आमने सामने हुईं औ तीनों बार चेन्नई ने बेंगलुरु का सूपड़ा साफ किया। 2011 में ये दोनों टीमें 4 बार आमने सामने हुई थीं और तीन बार चेन्नई को जीत मिली, जबकि एक मैच में सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस बार दोनों टीमों ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था। जहां चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था तो बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।