scriptSunrisers Hyderabad: 300 रन का ख्वाब देखने वाली हैदराबाद को हो क्या गया, क्यों 200 का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल | sunrisers hyderabad bowled out vs delhi capitans travis head abhishek sharma flop will they score 300 in this season | Patrika News
क्रिकेट

Sunrisers Hyderabad: 300 रन का ख्वाब देखने वाली हैदराबाद को हो क्या गया, क्यों 200 का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल

Sunrisers Hyderabad in IPL 2025: इस सीजन SRH ने तीन मैचों में अब तक बल्लेबाजी की है और एक बार 300 रन के करीब पहुंचे, जिसके बाद उम्मीद की जाने लगी कि अब वे किसी भी मैच में 300 रन बना देंगे।

भारतMar 30, 2025 / 06:36 pm

Vivek Kumar Singh

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad Highest Total: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने जब आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में ही 286 रन कूट दिए तो क्रिकेट की गलियों में 300 की बात चल पड़ी। कमेंट्रेटर से लेकर क्रिकेट फैंस तक सनराइजर्स हैदराबाद से 300 रन की उम्मीद करने लगे। लखनऊ के खिलाफ टीम 9 विकेट गंवाने के बाद 190 रन बना सकी और दिल्ली के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 163 रन पर ढेर हो गई। अब सवाल ये है कि आखिर सनराइजर्स को क्या हो गया। जो टीम 300 रन खड़ा करने का दम रखती थी, वह आज 200 के करीब भी नहीं पंहुच पा रही है।

संबंधित खबरें

रविवार को आईपीएल के दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी के सामने विध्वंसक बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा रन चुराने की गलतफहमी में मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए। हैदराबाद ने इसके बाद 37 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए। स्टार्क ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हैड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
हैदराबाद को इस नाजुक स्थिति से अनिकेत सिंह ने हेनरिक क्लासेन के साथ बेहतरीन साझेदारी कर बाहर निकाला। हालांकि जब अनिकेत छह के निजी स्कोर पर थे, तब उनका कैच टपकाया गया था। लेकिन उसके बाद अनिकेत ने 41 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ हेड और क्लासेन ही दहाई अंकों तक पहुंच पाए। क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। अनिकेत और क्लासेन इसके बाद स्कोर को 114 रन तक ले गए। दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद अपने विकेट गंवाता चला गया और उसकी पारी 19वें ओवर में सिमट गई।

हैदराबाद की हालत के ये हैं जिम्मेदार

पिछले सीजन हैदराबाद ने 5 बार 200 के आंकड़े को पार किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। उन्होंने उस मैच में 287 रन ठोक दिए थे। इस सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार रही और हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन कूट डाले। हैदराबाद ने जब जब विशाल स्कोर बनाए हैं, उसके पीछे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारियों का योगदान रहा है। पिछले दोनों मैचों में हैदराबाद के ये दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं और यही वजह है कि हैदराबाद 200 के आंकड़े को भी नहीं छू पा रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Sunrisers Hyderabad: 300 रन का ख्वाब देखने वाली हैदराबाद को हो क्या गया, क्यों 200 का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो