RR vs CSK: ये कौन सा सेलिब्रेशन है? Nitish Rana ने ताबड़तोड अर्धशतक ठोक कुछ इस तरह मनाया जश्न
Nitish Rana Fifty: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नितीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया। 6 ओवर में राजस्थान ने 79 रन बनाए थे, जिसमें राणा के 58 रन शामिल थे।
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में नितीश राणा ने पॉवरप्ले में जमकर रन बटोरे। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में एक चौका लगाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन का साथ देने नितीश राणा आए और पहली गेंद से चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले 6 ओवर में 79 रन बनाए थे, जिसमें से 58 रन तो सिर्फ नितीश राणा के थे। उन्होंने तब तक 4 छक्के और 7 चौके लगा दिए थे। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए अपने आने वाले बच्चे को ये फिफ्टी समर्पित की। राणा पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया। राणा को राजस्थान ने 4.20 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा और इस बल्लेबाज ने उनके विश्वास को तोड़ा नहीं।
साल 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले नितीश राणा को 2018 में 3.40 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। उसके बाद 2022 में उन्हें 8 करोड़ में फिर से केकेआर ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। राणा अब तक इस मैच से पहले 111 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं और 18 अर्धशतकों की बदौलत 2674 रन बना डाले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर रहा है और उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं। राणा का सबसे बेहतरीन सीजन 2023 का रहा था, जहां उन्होंने केकेआर के लिए 413 रन बनाए थे।
पहले दोनों मैचों में रहे फ्लॉप
इस सीजन पहले दो मैचों में सिर्फ 19 रन बनाने वाले राणा राजस्थान की पारी के 10 ओवर तक 70 रन बना कर खेल रहे थे और उनका स्ट्राइक रेट 212 का था। अब तक वह 4 छक्के और 9 चौके लगा चुके थे। हालांकि टाइमआउट के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और 81 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। राजस्थान की टीम को पहले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और आज चेन्नई को हराकर टीम जीत का स्वाद चखना चाहेगी।