scriptCSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक में फिर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा या बल्लेबाज करेंगे राज, जानें पिच का हाल | CSK vs RCB Pitch Report MA Chidambaram Stadium Stadium pitch report | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक में फिर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा या बल्लेबाज करेंगे राज, जानें पिच का हाल

CSK vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 8वां मैच शुक्रवार 27 मार्च को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम यानि चेपॉक में सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं चेपॉक की पिच रिपोर्ट।

भारतMar 27, 2025 / 03:04 pm

lokesh verma

CSK vs RCB Pitch Report
CSK vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आठवां मुकाबला शुक्रवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन में दूसरा मैच है। सीएसके ने अपने पहले मैच में जहां मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया था तो वहीं आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच चेपॉक में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इसलिए मैच से पहले आपको बताते हैं कि चेपॉक में बल्‍लेबाज या फिर गेंदबाज किसका बोलबाला रहेगा। 

संबंधित खबरें

चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम यानि चेपॉक की पिच की बात करें तो यहां की पिच से हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। यहां गेंद बल्‍ले पर काफी फंसकर आती है, जिस वजह से यहां बल्‍लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहता है। हालांकि अगर बल्‍लेबाज शुरुआत में टिककर खेलें तो बाद में बल्‍लेबाजी करना आसान हो जाता है।

फिर से लोस्‍कोरिंग मैच होने के आसार

आईपीएल के 18वें सीजन में चेपॉक में ये दूसरा मैच है। इससे पहले इस सीजन का पहला मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। इसके बाद सीएसके ने पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां अब दूसरा मैच भी लोस्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है।
यह भी पढ़ें

भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, ICC ने दी मंजूरी

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, हार्दिक पंड्या, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर और बेवन जैकब्स।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वस्तिक चिकारा।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक में फिर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा या बल्लेबाज करेंगे राज, जानें पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो