scriptDC vs LSG: दिल्ली से तो हार गई लखनऊ, लेकिन निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड | dc vs lsg ipl 2025 nicholas pooran create history as hits more than 600 sixes delhi capitals vs lucknow supergiants | Patrika News
क्रिकेट

DC vs LSG: दिल्ली से तो हार गई लखनऊ, लेकिन निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Delhi Capitals vs Lucknow Supergiants: दिल्ली के खिलाफ निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 6 चौके-7 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली।

भारतMar 25, 2025 / 02:52 pm

Vivek Kumar Singh

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran Hits 600 Sixes: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर लखनऊ को एक विकेट से हरा दिया हो, लेकिन इस मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी के साथ टी 20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल, निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने पुरुष टी20 क्रिकेट में 600 छक्कों के माइलस्टोन को भी हासिल कर लिया। निकोलस ने अब तक खेले अपने टी20 करियर में 606 छक्के लगाए हैं।

क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के

इससे पहले ये कारनामा क्रिस गेल कर चुके हैं, जिन्होंने टी20 करियर में 1,056 छक्के लगाए हैं। इसके बाद किरोन पोलार्ड का नंबर आता है, जिनके नाम 908 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, आंद्रे रसेल 733 के साथ तीसरे स्थान पर हैं और 606 छक्कों के साथ निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं। टॉप 4 में सभी बल्लेबाज वेस्टइंडीज से ही हैं। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मुकाबले को दिल्ली ने 1 विकेट से जीता। इस मैच के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।

दूसरी बार 200 प्लस का लक्ष्य किया हासिल

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में 200 से अधिक रनों के स्कोर को दो बार सफलतापूर्वक हासिल किया है। इससे पहले दिल्ली ने ये कारनामा पहली बार 4 मई 2017 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था। उस दौरान दिल्ली ने 209 रनों का पीछा किया था। उस मैच के हीरो ऋषभ पंत थे, जिन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वहीं, दूसरी बार दिल्ली ने ये कारनामा सोमवार (24 मार्च 2025) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ ने 209 रन बनाए थे और बाद में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.3 ओवर में 211 रन के लक्ष्य को हासिल किया। दिल्ली की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs LSG: दिल्ली से तो हार गई लखनऊ, लेकिन निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो