scriptSRH vs LSG: 300 तो दूर 200 भी नहीं बना पाए हैदराबाद के धुरंधर, लखनऊ के सामने इतने रनों का लक्ष्य | SRH vs LSG: Hyderabad's stalwarts could not even score 200, let alone 300, Lucknow has a target of this many runs | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs LSG: 300 तो दूर 200 भी नहीं बना पाए हैदराबाद के धुरंधर, लखनऊ के सामने इतने रनों का लक्ष्य

IPL 2025, SRH vs LSG: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा है।

भारतMar 27, 2025 / 09:19 pm

Vivek Kumar Singh

Shardul Thakur
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य रखा है। मैच से पहले उम्मीद की जा रही थी कि आज हैदराबाद के तुफानी बल्लेबाज इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर देंगे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एसआरएच की शुरुआत को ही खराब कर दिया, जिसके बाद आखिरी तक हैदराबाद नहीं संभल पाई और 20 ओवर में विकेट गंवाकर सिर्फ 190 रन ही बना सकी। राजीव गांधी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। पिछले सीजन में यहां खेले गए 7 मैचों में से 6 पारियों में स्कोर 200 से अधिक रहा है।
इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने जवाब में 242 रन बनाए थे। इस मुकाबले में भी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा उसी उम्मीद में उतरे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मैच के तीसरे ही ओवर में लगातार दो झटके देकर सनराइजर्स की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। अभिषेक शर्मा 6 और ईशान किशन 0 पर आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी संभाली और टीम को 70 के पार पहुंचाया।

शार्दुल ने मचाई हैदराबाद में सनसनी

प्रिंस यादव ने इस साझेदारी को तोड़ी और हेड को 47 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। हेनरिक क्लासेन 26 रन बनाकर आउट हुए तो रेड्डी 32 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हुए। अनिकेत वर्मा ने 23 गेंदों में 36 रन ठोके तो पैट कमिंस ने 4 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 9 विकेट गंवाकर 190 रन बना सकी। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल करियर का 100वां विकेट भी हासिल किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्वोई और प्रिंस यादव ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

रन चेज करना हैदराबाद में आसान

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 78 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 42 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है। दूसरी ओर लखनऊ और हैदराबाद की टीमें इससे पहले 4 बार आमने सामने हुई हैं और 3 बार लखनऊ को जीत मिली है। ऐसे में आंकड़े को लखनऊ के फेवर में हैं और लक्ष्य भी ज्यादा बड़ा नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पंत की अगुवाई वाली सुपरजायंट्स 191 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs LSG: 300 तो दूर 200 भी नहीं बना पाए हैदराबाद के धुरंधर, लखनऊ के सामने इतने रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो