scriptSRH vs LSG: शार्दुल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन की आतिशी पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया | shardul thakur 4 wickets and Nicholas Pooran fifty helped Lucknow to Hyderabad by 5 wickets in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs LSG: शार्दुल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन की आतिशी पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

SRH vs LSG: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 193 रन बनाए और पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतMar 27, 2025 / 11:49 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सातवां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स हैदरबााद के 190 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (एक) का विकेट गवां दिया। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ ना केवल पारी को संभाला दोनों बल्लेबाजों ने तेजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन भी बटोरे।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। यह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। नौवें ओवर में पैट कमिंस ने निकोलस पूरन को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (70) रनों की विस्फोटक पारी खेली। 11वें ओवर में कमिंस ने मिचेल मार्श को भी अपना शिकार बना लिया।
मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (52) रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में आयुष बदोनी (छह) रन आउट हुये। कप्तान ऋषभ पंत (15) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 193 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।
अब्दुल समद ने आठ गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 22) रन बनाये। डेविड मिलर (13) रन बनाकर नाबाद रहे। निकोलस पूरन को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ऑरेंज कैप से और मैच में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। नराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने दो, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जम्पा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 15 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। अभिषेक शर्मा (छह), इशान किशन (शून्य) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर शुरुआत में ही हैदराबाद को जोरदार झटका दिया।
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।आठवें ओवर में प्रिंस यादव ने ट्रैविड हेड को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। ट्रैविस हेड ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (47)रनों की पारी खेली। 12वें ओवर में हाइनरिक क्लासन (26) को प्रिंस यादव ने रनआउट किया।
15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने नीतीश कुमार रेड्डी को बोल्ड कर हैदराबाद के बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों को झटका दिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंदों में 32 रन बनाये। अभिनव मनोहर (दो) रन को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में पांच छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। कप्तान पैट कमिंस ने चार गेंदों में (18) रनों की पारी खेली। हर्षल पटेल (12) रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। आवेश खान ,दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs LSG: शार्दुल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन की आतिशी पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो