scriptDC vs MI: बीच मैच में हार्दिक पंड्या ने किया ऐसा इशारा, रोहित शर्मा ने शर्माते हुए फेर ली नजरें | dc vs mi ipl 2025 hardik pandya flying kiss make rohit sharma smile at arun jaitley stadium delhi | Patrika News
क्रिकेट

DC vs MI: बीच मैच में हार्दिक पंड्या ने किया ऐसा इशारा, रोहित शर्मा ने शर्माते हुए फेर ली नजरें

DC vs MI: रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा ने डग आउट से ही मैच पटलने का काम किया, जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने एक ऐसा इशारा किया, जिसे देखने के बाद खुद पूर्व एमआई कप्तान शरमा गए।

भारतApr 14, 2025 / 04:42 pm

Vivek Kumar Singh

Hardik Pandya
Hardik Pandya Flying Kiss: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क आउट हो गए। इसके बाद ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में आए करुण नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की अहम साझेदारी की।

संबंधित खबरें

करुण नायर ने मुंबई की बढा दी थी मुश्किलें

करुण नायर ने 42 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 89 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) कुछ खास नहीं कर सके। मैच का टर्निंग पॉइंट 19वां ओवर रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान दिल्ली के तीन बल्लेबाज- आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रन आउट हो गए। इससे दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं।
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन (41 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। सूर्यकुमार यादव (40 रन) और तिलक वर्मा (59 रन) ने मिडल ऑर्डर में उपयोगी साझेदारी निभाई, जबकि नमन धीर ने अंत में 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। तिलक और नमन के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने छह मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि लगातार चार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में एक समय ऐसा था, जब मुंबई के हाथों से मैच निकलता हुआ नजर आया। उस समय रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से आने की वजह से मैदान से बाहर थे। हालांकि उन्होंने हार्दिक पंड्या को एक समय स्पिनर्स को अटैक पर लगाने के लिए कहा और पंड्या ने वैसा ही किया। इस फैसले ने मैच का रुख पलट दिया और जो दिल्ली जीत की ओर बढ़ रही थी वह 19वें ओवर में ढेर हो गई और मुंबई ने 12 रन से मैच अपने नाम कर लिया। रोहित की तरकीब जब काम करने लगी तो हार्दिक ने उन्हें फ्लाइंग किस दी, जिसे देखकर रोहित शर्मा शरमा गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs MI: बीच मैच में हार्दिक पंड्या ने किया ऐसा इशारा, रोहित शर्मा ने शर्माते हुए फेर ली नजरें

ट्रेंडिंग वीडियो