scriptDC vs SRH: मिचेल स्टार्क के ‘पंजे’ के सामने सनराइजर्स हैदराबाद मात्र 163 पर ढेर, अनिकेत वर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक | DC vs SRH: Mitchell Starc five wicket haul helped Delhi capitals to bolwed out Sunrisers Hyderabad by 163 runs in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs SRH: मिचेल स्टार्क के ‘पंजे’ के सामने सनराइजर्स हैदराबाद मात्र 163 पर ढेर, अनिकेत वर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में मात्र 163 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट झटके।

भारतMar 30, 2025 / 05:27 pm

Siddharth Rai

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 10वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले आज रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को मात्र 163 रन पर ऑलआउट कर दिया है।

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में मात्र 163 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं हाइनरिक क्लासन ने 19 गेंद पर 34 और ट्रैविस हेड ने 12 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 37 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिये। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (एक) रनआउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इशान किशन (दो) को तीसरे ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसकी ओवर में उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी (शून्य) को भी अपना शिकार बनाकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई।
पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड 12 गेंदों में (22) भी स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद अनिकेत वर्मा और हाइनरिक क्लासन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिये 77 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में मोहित शर्मा ने हाइनरिक क्लासन को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। क्लासन ने 19 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (32) रन बनाये।
अभिनव मनोहर (चार) और पैट कमिंस (दो) को कुलदीप यादव ने आउट किया। मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा को कुलदीप ने 16वें ओवर में आउट कर हैदराबाद के बड़े स्कोर खड़ा करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए (74) रनों की पारी खेली।
अपना आखिरी ओवर फेंकने आये मिचेल स्टार्क ने पहले हर्षल पटेल (पांच) और वियान मुल्डर (नौ) को आउट कर हैदराबाद की पारी को 18.4 ओवर में 163 रन के स्कोर पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क के अलावा कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। मोहित शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs SRH: मिचेल स्टार्क के ‘पंजे’ के सामने सनराइजर्स हैदराबाद मात्र 163 पर ढेर, अनिकेत वर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो