डीसी बनाम केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक कुल 34 बार हुआ है, जिसमें से डीसी ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, 18 मैच केकेआर ने अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, रमनदीप सिंह और मोइन अली। दिल्ली कैपिटल्स टीम
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), मिशेल स्टार्क, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दर्शन नालकांडे, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और टी नटराजन।