scriptRR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इन दो खिलाड़ियों को किया प्लेइंग 11 से बाहर | Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, riyan parag won the toss chose to bowl Yudhvir Singh Charak comes in for Tushar Deshpande | Patrika News
क्रिकेट

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इन दो खिलाड़ियों को किया प्लेइंग 11 से बाहर

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने महीश तीक्षणा और युधवीर सिंह को फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

भारतApr 28, 2025 / 07:29 pm

Siddharth Rai

rr_vs_gt_toss_.jpg
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 47वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

पिछले पांच मैचों लगातार हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। स्पिनर महीश तीक्षणा और तेज गेंदबाज युधवीर सिंह को फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने करीम जनत को डेब्यू का मौका दिया है। उन्हें शेरफाने रदरफोर्ड की जगह चुना गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दसुन शनाका।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इन दो खिलाड़ियों को किया प्लेइंग 11 से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो