scriptइस पाकिस्तानी क्रिकेटर के भाई को इंडियन आर्मी ने उतार दिया था मौत के घाट, अब उगलता है जहर | Former Cricketer Shahid Afridi controversial comment on Pahalgam attack whose terrorist cousin was killed by the Indian Army | Patrika News
क्रिकेट

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के भाई को इंडियन आर्मी ने उतार दिया था मौत के घाट, अब उगलता है जहर

Pahalgam Attack के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ गई है, लेकिन पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं।

भारतApr 28, 2025 / 06:44 pm

satyabrat tripathi

Shahid Afridi
Shahid Afridi on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की देश-दुनिया में कड़ी निंदा हो रही है। अमेरिका, रूस, इजरायल, ईरान जैसे कई देशों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को समर्थन दिया है। चीन ने भी आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। वहीं, भारत सरकार के उठाए गए कूटनीतिक कदमों में पूरी दुनिया में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। इस मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ गई है, लेकिन पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। हालाकि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना और कश्मीर को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया है। वह अकसर ऐसा विवादित बयान देते रहे हैं।

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उन्होंने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मेरा क्रिकेट और खेल की कूटनीति में गहरा विश्वास है। इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए। हम पड़ोसी मुल्क हैं तो एक-दूसरे का ख्याल रखा जाए लेकिन, ये मामला अभी हुआ है और आपने सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया। कम से कम सबूतों के साथ आएं।
वहीं, इससे पहले एक अन्य वायरल वीडियो में शाहिद अफरीदी कहा कि भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है, तो पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया जाता है। कश्मीर में आपकी 8 लाख-शक्ति वाली सेना है, फिर भी इस तरह का हमला हुआ। इसका सीधा सा मतलब है कि आप आपने नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Pahalgam Terror Attack: शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – नाम मत लो…

उन्होंने आगे यह भी कहा कि हैरानी की बात है यह है कि आतंकी हमले के एक घंटे के भीतर भारतीय मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ। मुझे हैरानी हो रही थी कि वे किस तरह से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि दो क्रिकेटर्स ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन वे भी सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहे हैं।
शाहिद अफरीदी एक अन्य वायरल वीडियो पिछली बात को दोहराते हुए कहते हैं कि आतंकी एक घंटे तक दहशतगर्दी करते रहे। 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया। उन्होंने तुरंत ही पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया। ये खुद गलतियां करते हैं। खुद ही लोगों को मरवा देते हैं। शाहिद ने आगे कहा कि कोई मुल्क आतंकवाद को सपोर्ट नहीं करता। पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता है। हमारा दीन अमन का पैगाम देता है। भारत से हम हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करते रहे हैं।

शाहिद अफरीदी के भाई को भारतीय सेना ने किया था ढेर

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जम्मू-कश्मीर को लेकर अकसर अनर्गल प्रलाप करते रहे हैं, लेकिन क्या आपको बता है कि उनका चचेरा भाई शाकिब हरकत उल अंसार का आतंकी था। शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब को 7 सितम्बर 2003 को बीएसएफ ने कश्मीर के अनंतनाग में मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद बीएसएफ ने शाकिब को हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था, जिसने बाद में लश्कर-ए-तैयबा का नाम ले लिया, जो वैश्विक तौर पर आतंकी घोषित हाफिज सईद के जमात-उद-दावा का एक और मुखौटा है।
यह भी पढ़ें

‘वासे-इफ्फी’ समेत इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर मोदी सरकार ने लगाया बैन, इस दिग्गज क्रिकेटर को भी लगा झटका

उस वक्त बीएसएफ ने शाकिब से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उसका तालुक्क शाहिद अफरीदी के परिवार से बताया था। पेशावर के रहने वाले शाकिब ने भारतीय सेना की ओर से मारे जाने से पहले करीब डेढ़ साल अनंतनाग में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के भाई को इंडियन आर्मी ने उतार दिया था मौत के घाट, अब उगलता है जहर

ट्रेंडिंग वीडियो