टॉस के बाद मांधना ने कहा कि ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है। मांधना ने कहा कि दूसरी पारी में विकेट भी अच्छा खेलती है हालांकि पहले उनकी गेंदबाजो का प्रयास होगा दिल्ली की टीम को दबाव में डाला जाए। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। प्रेमा की जगह आज एकता को बेंगलुरु के टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती हैं। ऐलिस कैप्सी और निक्की प्रसाद की जगह मैरीजान कप्प और जेस जॉनासन आज का मैच खेल रही हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वैट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वीजे जोशिता और रेणुका सिंह। दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मैरीजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मानी।