scriptदिग्वेश राठी पर IPL से ज्यादा इस टीम ने की पैसों की बारिश, नोटबुक सेलिब्रेशन कर बटोरी थी सुर्खियां | Digvesh Rathi Bags more money in Delhi Premier League Auction Than IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

दिग्वेश राठी पर IPL से ज्यादा इस टीम ने की पैसों की बारिश, नोटबुक सेलिब्रेशन कर बटोरी थी सुर्खियां

Digvesh Rathi: दिग्वेश राठी क्रिकेट मैदान पर अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते नहीं, बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की नीलामी को लेकर हर क्रिकेट प्रशंसकों की जुबान पर हैं।

भारतJul 07, 2025 / 08:11 pm

satyabrat tripathi

Digvesh Rathi

Digvesh Rathi (File Photo Credit – IANS)

Digvesh Rathi: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अपनी करिश्माई गेंदबाजी और नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में आने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर क्रिकेट जगत में चर्चा में हैं। इस बार वह क्रिकेट मैदान पर अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते नहीं, बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की नीलामी को लेकर हर क्रिकेट प्रशंसकों की जुबान पर हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख में साइन किया था, लेकिन अब दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के दूसरे सीजन में खेलने पर उन्हें आईपीएल से कहीं अधिक धनराशि मिलेगी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपए में जोड़ा है।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से किए गए उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम संग जोड़ा है, जहां उन्होंने 13 मैच में 8.25 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए थे। दिग्वेश राठी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आखिरी IPL मैच मई में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में खेला था।
यह भी पढ़ें

टीम बदलने की कोशिश में पृथ्वी शॉ को मिली बड़ी सफलता, अब इस टीम के लिए उड़ाएंगे छक्के चौके

पुरानी दिल्ली 6 की कोशिश हुई असफल

पुरानी दिल्ली 6 ने भी दिग्वेश राठी को टीम में शामिल करने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने अपने स्टार खिलाड़ी को हांसिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अंततः दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्ज दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपए में साइन करने में सफल रहा।

सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी

दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 520 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें सिमरजीत सिंह को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में टीम संग जोड़ा। इसके बाद साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपए में शामिल किया, जबकि नीतीश राणा 34 लाख रुपए में वेस्ट दिल्ली लायंस और प्रिंस यादव न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए 33 लाख रुपए में शामिल किए गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / दिग्वेश राठी पर IPL से ज्यादा इस टीम ने की पैसों की बारिश, नोटबुक सेलिब्रेशन कर बटोरी थी सुर्खियां

ट्रेंडिंग वीडियो