बुमराह की गैरमौजूदगी में 70% मुक़ाबले जीतता है भारत, उनके प्लेइंग 11 में आते ही हारने लगती है टीम, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होते, तब भारत लगभग 70% टेस्ट मैच जीतता है। इसके विपरीत, जब वह टीम में होते हैं, तो आधे से ज्यादा मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ता है।
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit – IANS)
Jasprit Bumrah, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है। यह बर्मिंघम में किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक थोड़ कमजोर नज़र आ रहा था। लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम को घुटनों पर ला दिया।
इस मुकाबले से पहले बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था, जिसके चलते भारत का पेस अटैक थोड़ा कमजोर नज़र आ रहा था। कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठाए थे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारत बुमराह की गैरहाज़िरी में ज़्यादा मैच जीतता है। आंकड़ों के मुताबिक जब बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होते, तब भारत लगभग 70% टेस्ट मैच जीतता है। इसके विपरीत, जब वह टीम में होते हैं, तो आधे से ज्यादा मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ता है।
जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी बनाम गैरमौजूदगी में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
स्थिति
खेले गए मैच
भारत की जीत
भारत की हार
ड्रॉ
बुमराह टीम में शामिल थे
46
20
22
4
बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे
27
19
5
3
बुमराह को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ माना जाता है, लेकिन आंकड़े एक चौंकाने वाली तस्वीर पेश करते हैं। बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 46 मैचों की 71 पारियों में 19.60 की बेहतरीन औसत से 210 विकेट चटकाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है।
बुमराह के रहते आधे से ज्यादा मुक़ाबले हारा भारत
बुमराह के डेब्यू के बाद से भारत ने कुल 73 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से वह 46 में खेले और 27 मैचों में बाहर रहे हैं। यानी करीब 36 प्रतिशत मुकाबले वह नहीं खेल सके। भारत के लिए जो 46 मुक़ाबले बुमराह ने खेले हैं। उनमें से 20 मैच टीम को जीत मिली है, वहीं 22 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा हौ। चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
टेस्ट डेब्यू के बाद जसप्रीत बुमराह ने कितने मुक़ाबले नहीं खेले
मैच खेले
मैच नहीं खेले
घर पर नहीं खेले
घर के बाहर नहीं खेले
न्यूट्रल जगह पर नहीं खेले
46
26
18
7
1
वहीं, जिन 27 टेस्ट मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं रहे, उनमें भारत ने 19 मैच जीते हैं और केवल 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 3 ड्रॉ रहे हैं। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि बुमराह की मौजूदगी में भारत को ज़्यादा हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उनकी गैरमौजूदगी में जीत का अनुपात बेहतर रहा है।
Hindi News / Sports / Cricket News / बुमराह की गैरमौजूदगी में 70% मुक़ाबले जीतता है भारत, उनके प्लेइंग 11 में आते ही हारने लगती है टीम, देखें चौंकाने वाले आंकड़े