scriptWTC Points Table: भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड और बांग्लादेश को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची टीम | Ind Vs Eng 2nd Test 2025 WTC Points Table After Birmingham Test Against England Know Details | Patrika News
क्रिकेट

WTC Points Table: भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड और बांग्लादेश को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची टीम

इस जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दो मैचों में पहली जीत के साथ उसके खाते में 12 अंक हो गए हैं और विनिंग प्रतिशत 50 हो गया है।

भारतJul 07, 2025 / 11:25 am

Siddharth Rai

Team India

भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। (Photo Credit – IANS)

WTC 2025-27 Points Table: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल में अपनी पहली जीत दर्ज़ कर खाता होला है। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 336 रनों के भारी अंतर से हराया है। यह विदेशी जमीन पर भारत की अबतक की सबसे बड़ी जीत है।

पॉइंट्स टेबल में भारत की बड़ी उछाल

इस जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दो मैचों में पहली जीत के साथ उसके खाते में 12 अंक हो गए हैं और विनिंग प्रतिशत 50 हो गया है। वहीं, इंग्लैंड के भी 12 अंक हैं और उनका भी विनिंग प्रतिशत 50 है। क्योंकि भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इसकी वजह से वह अंक तालिका में इंग्लैंड से ऊपर है।
स्थानटीममैचजीतहारड्राअंकविनिंग %
1ऑस्ट्रेलिया220024100%
2श्रीलंका21011666.67%
3भारत21101250%
4इंग्लैंड21101250%
5बांग्लादेश2011416.67%
6वेस्टइंडीज202000%
WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया के 24 अंक हैं और उनका विनिंग प्रतिशत 100% है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है। श्रीलंका ने बांग्लादेश से एक मैच जीता है और एक ड्रा रहा। श्रीलंका के 16 अंक हैं और उनका विनिंग प्रतिशत 66.67 है। बांग्लादेश एक ड्रा के साथ पांचवे स्थान पर हैं। उनके चार अंक हैं और उनका विनिंग प्रतिशत 16.67 है। वहीं छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मुकाबलों में हराया है और उनका अबतक खाता नहीं खुला है।

बर्मिंघम में भारत ने ऐसे हासिल की ऐतिहासिक जीत

बता दें दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है। यह बर्मिंघम में किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और कुल 607 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Points Table: भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड और बांग्लादेश को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची टीम

ट्रेंडिंग वीडियो