scriptENG vs AFG Pitch Report: लाहौर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या अफगानी स्पिनर्स का दिखेगा जलवा, पढ़ें पिच रिपोर्ट | eng vs afg pitch report lahore gaddafi stadium pitch analysis jos buttler jofra archer rashid khan mohammad nabi | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs AFG Pitch Report: लाहौर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या अफगानी स्पिनर्स का दिखेगा जलवा, पढ़ें पिच रिपोर्ट

Lahore Cricket Stadium Pitch Report: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मुकाबला खेला जाएगा, जो सेमीफाइनल की लिहाज से बेहद खास है।

भारतFeb 25, 2025 / 06:52 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs AFG
ENG vs AFG Gaddafi Stadium Pitch Report: लाहौर में बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड में से एक टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो सकता है। इंग्लैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 350 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद हार मिली थी जबकि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ग्रुप ए में जहां दो टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट ले लिया है तो ग्रुप बी में अभी भी सभी चार टीमों की उम्मीदें अंतिम चार में प्रवेश करने पर टिकी हैं। इंग्लैंड के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला क्योंकि आखिरी बार जब वनडे में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो जीत का सेहरा अफगानिस्तान के सिर बंधा था। 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से मात दी थी।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी दमदार, गेंदबाजी पर सवाल

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने पिछले मैच में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भी इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था। लेकिन ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटे तक रहा क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाज 351 रन के स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे बड़े चेज को अंजाम दे दिया था। इंग्लैंड की परेशानी उनकी गेंदबाजी है, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज के रहते हुए भी पिछले मुकाबले में रनों के पहाड़ की भी रक्षा नहीं कर पाए थे। साथ ही साथ तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, कार्स की जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद को दल में जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान की परेशानी ये है कि अगर उनकी सलामी जोड़ी, रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान, चल जाती है तो ये टीम बिल्कुल अलग लगती है। लेकिन इस जोड़ी को जल्दी तोड़ दिया गया तो फिर अफगानिस्तान का मिडिल ऑर्डर बिखर जाता है। लाहौर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है लेकिन सबसे बड़ा रोल स्पिनर्स निभाएंगे और अगर इनकी फिरकी में दम दिखा तो फिर बड़ा स्कोर बनना मुश्किल हो जाएगा।

लाहौर की पिच का पेंच

लाहौर की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत है जिसकी झलक यहां खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में हमने देखी थी। ऐसे में एक बार फिर रनों की बारिश की संभावना की जा सकती है। यहां अब तक खेले गए 75 मुकाबलों में 37 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 36 बार जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 255 रन है तो दूसरी पारी में 220 रन तक दर्ज हुआ है। हालांकि ये सिर्फ कागज पर दर्ज हुआ आंकड़ा है। असलियत ये है कि यहां 351 रन बनाकर भी इंग्लैंड पिछले मैच में जीत नहीं पाई थी। साथ ही शाम में ओस के आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AFG Pitch Report: लाहौर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या अफगानी स्पिनर्स का दिखेगा जलवा, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो