हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में बुमराह को छोड़कर भारत के शेष सभी गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा था। भारत की ओर से दोनों पारियों में कुल पांच शतक जड़े गए, लेकिन मेहमान टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ गया। इरफान पठान ने आगे कहा, “आकाशदीप की सीधी सीम डिलीवरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, खासकर जब लेट मूवमेंट की बात आती है। अगर आप आक्रामक हो रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है। हम अर्शदीप को शामिल करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे, तो उनकी जगह आकाशदीप को आना चाहिए।”
इस बीच, भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मैनेजमेंट के इस विश्वास को दोहराया कि बुमराह को आराम दिए जाने पर भी टीम अपनी स्थिति बनाए रख सकती है। टेन डोशेट ने आगे कहा, “हां, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम 1-1 से बराबरी कर सकते हैं या जसप्रीत के बिना स्कोर 1-0 पर बनाए रख सकते हैं। हमें किसी न किसी स्टेज में उनकी जरूरत होगी। आपको यह तय करना होगा कि आप अपना सबसे बेहतरीन खेल कब खेलने जा रहे हैं।” टेन डोशेट ने संकेत दिया है कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।