scriptENG vs IND: जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए आइडल है ये गेंदबाज? इरफान पठान से सुझाया नाम | ENG vs IND: Is this bowler ideal to replace Jaspreet Bumrah? Name suggested by Irfan Pathan | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए आइडल है ये गेंदबाज? इरफान पठान से सुझाया नाम

पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने आकाश दीप को बुमराह का आदर्श विकल्प बताया है। पठान का मानना है कि आकाश दीप की गेंदबाज़ी शैली इंग्लैंड की परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकती है।

भारतJul 01, 2025 / 08:37 pm

Vivek Kumar Singh

Akash Deep (Photo- BCCI)

Akash Deep (Photo- BCCI)

England vs India 2nd Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आकाश दीप को बुमराह का ‘आदर्श रिप्लेसमेंट’ बताया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन ही मैच खेलने की उम्मीद है। इरफान पठान का मानना ​​है कि आकाशदीप की शैली इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभावी साबित हो सकती है। इरफान पठान ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर कहा, “अगर बुमराह टीम में नहीं हैं, तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाना चाहिए? नेट्स में जैसा देखा गया, उससे ऐसा लगता है कि आकाश दीप अपनी लय में नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शमी की तरह के गेंदबाज हैं।”

संबंधित खबरें

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में बुमराह को छोड़कर भारत के शेष सभी गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा था। भारत की ओर से दोनों पारियों में कुल पांच शतक जड़े गए, लेकिन मेहमान टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ गया। इरफान पठान ने आगे कहा, “आकाशदीप की सीधी सीम डिलीवरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, खासकर जब लेट मूवमेंट की बात आती है। अगर आप आक्रामक हो रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है। हम अर्शदीप को शामिल करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे, तो उनकी जगह आकाशदीप को आना चाहिए।”
इस बीच, भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मैनेजमेंट के इस विश्वास को दोहराया कि बुमराह को आराम दिए जाने पर भी टीम अपनी स्थिति बनाए रख सकती है। टेन डोशेट ने आगे कहा, “हां, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम 1-1 से बराबरी कर सकते हैं या जसप्रीत के बिना स्कोर 1-0 पर बनाए रख सकते हैं। हमें किसी न किसी स्टेज में उनकी जरूरत होगी। आपको यह तय करना होगा कि आप अपना सबसे बेहतरीन खेल कब खेलने जा रहे हैं।” टेन डोशेट ने संकेत दिया है कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए आइडल है ये गेंदबाज? इरफान पठान से सुझाया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो