सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 344 रन बनाए थे। वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 में 340 रन बनाए थे। सौरव गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन बनाए थे। गिल दूसरी पारी में 76वें रन तक पहुंचते ही नया कीर्तिमान लिख दिया और वह एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज बन गए।
खेल के चौथे दिन की शुरुआत 64 रन पर एक विकेट के साथ हुई। पहले दिन यशस्वी जायसवाल तेजी से रन बनाते हुए आउट हो गए। हालांकि दूसरे दिन केएल राहुल और करुण नायर ने ज्यादा रन नहीं जोड़े। नायर एक बार फिर फ्लॉप रहे और 26 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच देकर आउट हुए। दूसरी ओर केएल राहुल शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन जोश टंग की एक शानदार गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़े। पंत 58 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हो गए।
54 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
इसके बावजूद शुभमन गिल का तेवर नहीं बदला और उन्होंने 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम अब तक मैच में 440 रन से अधिक की बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जहां इंग्लैंड ने ऐतिहासिक चेज की थी। इस मुकाबले में चौथे दिन तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। अब देखना ये होगा कि टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने कितने रन का लक्ष्य रखती है। टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन
- 346* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
- 344 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
- 340 – वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
- 330 – सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007
- 319 – वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
- 309 – वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के साथ भी टीम इंडिया इतने साल तक नहीं खेलेगी कोई सीरीज, BCCI ने स्थगित किए कार्यक्रम