करुण नायर फिर नहीं खेल सके बड़ी पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे। राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली। नायर दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की। नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका चूक गए।
जायसवाल शतक से चूके
भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। जायसवाल शतक का मौका चूक गए। टीम का स्कोर जब 161 रन था, उस समय जायसवाल 87 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। जायसवाल के आउट होने के बाद गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। 208 के स्कोर पर पंत भी 25 रन बनाकर आउट हुए। नितीश रेड्डी भी जल्द ही पांचवें विकेट के रूप में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
गिल के टेस्ट करियर का सातवां शतक
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने इसके बाद कोई नुकसान भारतीय टीम को नहीं होने दिया। गिल अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। गिल 216 गेंद में 12 चौके की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा 67 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हो चुकी है। अगर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को दूसरे दिन भी अपनी पारियों को विस्तार देना होगा। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो, ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिए। गिल ने शतक के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
– बर्मिंघम में शतक लगाने वाले शुभमन गिल सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले 2018 में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में शतक जड़ा था।
– शुभमन गिल जब शतक तक पहुंचे तो उनका कंट्रोल 96.5 प्रतिशत था। इंग्लैंड में शतक जड़ने वाले किसी भी बल्लेबाज का ये सबसे शानदार कंट्रोल प्रतिशत भी है। – शुभमन गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में दो टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कमाल किया था।
– शुभमन गिल ने बतौर नए कप्तान लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका। ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हैं। इससे पहले ये कमाल विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।
– शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ये लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक है। बर्मिघम से पहले उन्होंने लीड्स और उससे पहले धर्मशाला में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसकर और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं।