scriptENG vs IND: हैरी ब्रुक ने मारा ऐसा शॉट, शुभमन गिल गिर गए मैदान पर, सिर में लगी गेंद | eng vs ind harry brook smashed shubman gill head by playing shot in third man in birmingham | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: हैरी ब्रुक ने मारा ऐसा शॉट, शुभमन गिल गिर गए मैदान पर, सिर में लगी गेंद

England vs India 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 37वें ओवर में हैरी ब्रुक ने एक कट शॉट खेला, जिसे कैच करने की कोशिश में गिल ने हाथ आगे बढ़ाया लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि वह सीधा उनके सिर में लगी।

भारतJul 04, 2025 / 05:22 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill (Photo Credit- Jio Hotstar)

Shubman Gill (Photo Credit- Jio Hotstar)

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला रोमांचक स्तिथि में पहुंच गया है। पहले भारतीय टीम ने 587 रन बनाए, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की शुरुआत पहली पारी में खराब रही और 100 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि उसके बाद हैरी ब्रुक और जेमी स्थित ने मोर्चा संभाला और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान भारत ने अपने सभी गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन यह साझेदारी नहीं तोड़ सके। 38वें ओवर में रवींद्र जडेजा के पास हैरी ब्रुक को आउट करने का मौका था लेकिन शुभमन गिल कैच नहीं ले सके और मैदान पर गिर गए।
दरअसल हैरी ब्रुक ने गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद पहले स्लिप में खड़े शुभमन गिल की ओर गई। कैच करने की कोशिश में शुभमन गिल ने हाथ आगे बढ़ाया लेकिन गेंद इतनी तेजी से आई कि वह सीधा उनके सिर में लगी। गेंद लगने के बाद गिल हैरान रह गए और मैदान पर गिर गए। हालांकि नीतिश रेड्डी ने तेजी से दौड़ते हुए उसे बाउंड्री के बाहर नहीं जाने दिया लेकिन इस दौरान फीजियो को मैदान पर आकर गिल की स्थिति चेक करनी पड़ी। गिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और उन्हें मैदान से बाहर जाने की नौबत नहीं आई।

तीसरे दिन लगे शुरुआती झटके

इससे पहले जब दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया। कुल स्कोर पर में अभी 10 रन भी नहीं जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी। रुट ने 22 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर सिराज ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड के फैंस को हैरान कर दिया। इन दो बैक टू बैक विकेटों ने भारतीय टीम की स्थिति मजबूत कर दी। हालांकि उसके बाद से अब तक टीम इंडिया छठे विकेट की साझेदारी को तोड़ने में लगी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: हैरी ब्रुक ने मारा ऐसा शॉट, शुभमन गिल गिर गए मैदान पर, सिर में लगी गेंद

ट्रेंडिंग वीडियो