scriptइंग्लैंड-भारत का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले भी हो चुका है बराबर, जानें तब क्या रहा था मैच का नतीजा | england vs india when was 1st innings score equal for the first time in test history and what was result of match | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड-भारत का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले भी हो चुका है बराबर, जानें तब क्या रहा था मैच का नतीजा

England vs India Test History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार नहीं है, जब पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा है। इससे पहले कुल 9 बार ऐसा हो चुका है। जबकि भारत-इंग्‍लैंड के टेस्‍ट में एक बार ऐसा हो चुका है। आइये जानते हैं, तब क्‍या नतीजा रहा था?

भारतJul 13, 2025 / 12:41 pm

lokesh verma

England vs India Test History

England vs India Test History: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

England vs India Test History: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना है। जब दोनों टीमें पहली पारी में 387 रनों का समान स्कोर बनाया। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में यह 9वीं बार है, जब दोनों टीमों ने पहली पारी के बाद बिल्कुल बराबर स्कोर बनाया हो। जहां तक भारत की बात है तो उसके साथ यह तीसरी बार हुआ है। वहीं, इंग्‍लैंड बनाम भारत के टेस्‍ट इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 1986 में भारत और इंग्‍लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए टेस्‍ट में दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 390 रन बनाए थे। आइये जानते हैं तब मैच का नतीजा क्‍या रहा था।

इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में बनाए 390 रन 

बर्मिंघम में 1986 में खेले गए उस मुकाबले में भी इंग्‍लैंड की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की थी और कप्‍तान माइक गैटिंग की 183 रन की जबरदस्‍त पारी के दम पर अपनी पहली पारी में स्‍कोर बोर्ड पर 390 रन टांगे थे। उनके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका था। भारत की ओर से चेतन चौहान ने चार तो कप्‍तान कपिल देव और मनिंदर सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए थे।

भारत ने भी पहली पारी में बनाए 390 रन

भारत की ओर से पहली पारी में मोहिंदर अमरनाथ (79) और मोहम्‍मद अजहरूद्दीन (64) ने अर्धशतक जड़े थे। वहीं, दिलीप वेंगसरकर (38), किरण मोरे (48) और रोजर बिन्‍नी (40) अर्धशतक से चूक गए थे। इस तरह भारत ने भी स्‍कोर बोर्ड पर इंग्‍लैंड के समान 390 रन टांग दिए थे। इंग्‍लैंड की ओर से नील फोस्‍टर ने तीन तो नील रेडफोर्ड, डेरेक प्रिंग्‍ले और जॉन एम्‍ब्रेय ने दो-दो विकेट लिए थे।

इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 235 रन

इंग्‍लैंड की टीम दूसरी पारी में 94 ओवर में 235 रन पर सिमट गई। इंग्‍लैंड के लिए ग्राहम गूच ने 40 तो बिल एथे ने 38 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े को पार नहीं कर सका था। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 6 विकेट हॉल लिया था और मनिंदर सिंह ने दो विकेट अपने नाम किए थे।

ड्रॉ पर खत्‍म हुआ मैच

इंग्‍लैंड के 236 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 78 ओवर में 174 रन बना सकी थी कि दोनों कप्‍तानों की सहमति से मैच का नतीजा ने निकलते देख ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारत की ओर से सुनील गावस्‍कर ने 54 रन बनाए। वहीं, मोहम्‍मद अजहरूद्दीन (29) और किरण मोरे (31) नाबाद पवेलियन लौटे।

टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में समान स्कोर वाले मैचों के नतीजे

– साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1910, ड्रॉ

– भारत बनाम वेस्टइंडीज, कानपुर, 1958, ड्रॉ

– पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1973, ड्रॉ
– वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन, 1973, ड्रॉ

– इंग्लैंड बनाम भारत, बर्मिंघम, 1986, ड्रॉ

– वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, 1994, ड्रॉ

– वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट जॉन्स, 2003, वेस्टइंडीज जीता
– इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स, 2015, न्यूजीलैंड जीता

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड-भारत का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले भी हो चुका है बराबर, जानें तब क्या रहा था मैच का नतीजा

ट्रेंडिंग वीडियो