scriptIND vs ENG 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज को लगी चोट, मैदान से होना पड़ा बाहर | IND vs ENG 3rd Test Akash Deep leaves field after injury scare on Day 4 of Lord’s Test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज को लगी चोट, मैदान से होना पड़ा बाहर

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

भारतJul 13, 2025 / 08:03 pm

satyabrat tripathi

Team India

Team India (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों की ओर से पहली पारी में समान स्कोर बनाने के बाद रविवार को मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि चौथे दिन भारतीय टीम की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब एजबेस्टन टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को चोट के चलते मैदान से बाहर होना पड़ा।

संबंधित खबरें

आकाश दीप को किस तरह की चोट लगी है, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तेज गेंदबाज को मैदान से बाहर जाने से पहले बाउंड्री के पार घुटने के बल बैठकर टीम फिजियो से बात करते देखा गया। हालांकि भारतीय टीम के लिए गनीमत की बात यह रही कि चौथे दिन कुछ देर के बाद मैदान पर लौट आए।
बिहार के तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का विकेट लिया। उन्होंने हैरी ब्रूक को 23 रन पर पवेलियन भेजा। आकाश दीप ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया था। हालांकि वह विकेट के लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। आकाश दीप ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 ओवर में 4 की इकॉनमी से कुल 92 रन दिए थे और कोई सफलता नहीं हांसिल कर सके थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज को लगी चोट, मैदान से होना पड़ा बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो