दरअसल पारी का पहला ओवर करने आए शाहीन अफरीदी के खिलाफ दूसरी गेंद पर कीवी ओपनर विल यंग ने मिड ऑफ की दिशा में हल्के हाथों से एक गैप निकालकर शॉट खेला। फखर जमान उस गेंद को फील्ड करने के लिए लंबी दौड़ लगाई और स्लाइड करते हुए गेंद को रोक लिया, लेकिन इस दौरान वह खुद को चोटिल कर बैठे। जमान की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है।
अगर वे फिट नहीं होते हैं तो पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा झटका लगेगा। इससे पहले सैम अयूब भी कुछ इसी तरह से चोटिल हुए थे। जिसके बाद फखर जमान को उनके स्थान पर चुना गया था। पाकिस्तान का अगला मुक़ाबला भारत से है और भारत के खिलाफ जमान का बल्ल जमकर बोलता है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर पाकिस्तान को खिताब जिताया था।
बताया जा रहा है कि फखर जमान अधिकतर समय तक मैदान से बाहर रहे थे और इसलिए वह सलामी बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं। आईसीसी के नियमनुसार वह पाकिस्तान की पारी शुरू होने के कम से कम 20 मिनट तक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते हैं जिस कारण शकील ओपनिंग के लिए उतरे हैं। अगर वे फिट हैं तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर होगी।