सुनील गावस्कर के बचपन के दोस्त थे मिलिंद
मिलिंग रेगे भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बचपन के दोस्त थे। गावस्कर ने उन्हीं के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई की। इसके साथ ही वह दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब में साथ खेले। मुंबई घरेलू क्रिकेट में वह सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक थे। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में भी उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने कई प्रतिभाओं को निखारा और अपने करियर के दौरान कई अहम किरदार भी अदा किए। बतौर क्रिकेट सलाहकार वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े रहे। मिलिंद रेगे का क्रिकेट करियर
मिलिंद रेगे के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेला और
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान की भूमिका भी निभाई। उन्होंने 1966-67 और 1977-78 के बीच कुल 52 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले। दाएं हाथ के इस ऑफ-ब्रेक गेंदबाज ने कुल 126 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टीम के लिए बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए उन्होंने 23.56 के औसत से 1,532 रन बनाए।
काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी
बता दें कि मिलिंद रेगे का निधन ऐसे समय हुआ है, जब मुंबई की टीम नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है। मिलिंद रेगे के सम्मान में इस मैच के तीसरे दिन सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।