scriptमुंबई के पूर्व कप्तान की हार्ट अटैक से मौत के बाद क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, संडे को ही मनाया था बर्थडे | Former Mumbai captain Milind Rege dies of heart attack he celebrated his 76th birthday on Sunday | Patrika News
क्रिकेट

मुंबई के पूर्व कप्तान की हार्ट अटैक से मौत के बाद क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, संडे को ही मनाया था बर्थडे

Milind Rege Dies: मुंबई के पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्‍होंने इस रविवार को ही अपना 76वां जन्‍मदिन मनाया था। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मिलिंद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर के बचपन के दोस्‍त थे।

भारतFeb 19, 2025 / 12:59 pm

lokesh verma

Milind Rege Dies of Heart Attack: रणजी ट्रॉफी में मुंबई के पूर्व कप्तान और पूर्व सेलेक्‍टर मिलिंद रेगे की आज बुधवार 19 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मिलिंग ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। हार्ट अटैक आते ही उन्‍हें आनन-फानन में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्‍होंने सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। मिलिंद ने रविवार को ही अपना जन्‍मदिन मनाया था। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने उनके निधन पर जारी बयान में कहा कि मिलिंद रेगे सर के निधन पर गहरा दुख हुआ। उन्‍होंने मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी, चयनकर्ता और संरक्षक के रूप में अमूल्‍य योगदान दिया।

संबंधित खबरें

सुनील गावस्‍कर के बचपन के दोस्‍त थे मिलिंद

मिलिंग रेगे भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बचपन के दोस्त थे। गावस्कर ने उन्‍हीं के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई की। इसके साथ ही वह दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब में साथ खेले। मुंबई घरेलू क्रिकेट में वह सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक थे। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में भी उनका अहम योगदान रहा। उन्‍होंने कई प्रतिभाओं को निखारा और अपने करियर के दौरान कई अहम किरदार भी अदा किए। बतौर क्रिकेट सलाहकार वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े रहे।

मिलिंद रेगे का क्रिकेट करियर 

मिलिंद रेगे के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेला और रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्‍तान की भूमिका भी निभाई। उन्होंने 1966-67 और 1977-78 के बीच कुल 52 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले। दाएं हाथ के इस ऑफ-ब्रेक गेंदबाज ने कुल 126 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टीम के लिए बल्‍ले से भी अहम योगदान देते हुए उन्होंने 23.56 के औसत से 1,532 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

रहाणे-सूर्या और दुबे जैसे दिग्‍गज हुए फेल, इस गुमनाम खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की नाक

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

बता दें कि मिलिंद रेगे का निधन ऐसे समय हुआ है, जब मुंबई की टीम नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है। मिलिंद रेगे के सम्‍मान में इस मैच के तीसरे दिन सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / मुंबई के पूर्व कप्तान की हार्ट अटैक से मौत के बाद क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, संडे को ही मनाया था बर्थडे

ट्रेंडिंग वीडियो