scriptपूर्व दिग्गज की सलाह, गेंदबाजों को दी जाती ये ट्रेनिंग, तो न होती टीम इंडिया की इतनी बुरी स्थिति | Former veteran's advice, if bowlers were given this training, then Team India would not have been in F position | Patrika News
क्रिकेट

पूर्व दिग्गज की सलाह, गेंदबाजों को दी जाती ये ट्रेनिंग, तो न होती टीम इंडिया की इतनी बुरी स्थिति

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि गेंदबाजों को भी बेहतर बल्लेबाजी के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि पूँछ के बल्लेबाजों पर अकेले दबाव न रहे।

भारतJul 14, 2025 / 10:11 pm

Vivek Kumar Singh

Team india

Team india (Photo Credit – BCCI)

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली है। 22 रन से मुकाबला जीत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा आखिरी तक लड़ते रहे लेकिन दूसरे एंड से उन्हें साथ नहीं मिला और टीम इंडिया के नाम हार लिख दी गई। इसमें एक सबसे बड़ी समस्या सामने आई, जिसे पूर्व क्रिकेट योगराज सिंह ने भी उठाया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन के खेल पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि अगर हमने पुछल्ले बल्लेबाजों को ऑलराउंडर बना दिया होता, तो मैच भारत के पक्ष में होता।

संबंधित खबरें

योगराज सिंह ने कहा, “ऑलराउंडर पैदा नहीं होते हैं, बनाए जाते हैं। मैंने बार-बार कहा है कि गेंदबाजों से भी बल्लेबाजी कराने की जरूरत है। दूसरी पारी में सिर्फ रवींद्र जडेजा पर पूरा दबाव क्यों हैं। नीतीश रेड्डी जब आउट हुए तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। यह गलत है।” उन्होंने कहा कि भारत का अंतिम पंक्ति का खिलाड़ी भी इस मैच को जीतने का दम रखता है। उन्होंने गेंदबाजों को बल्लेबाज के तौर पर भी प्रैक्टिस करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जब हम बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा सकते हैं तो गेंदबाजों को भी करा सकते हैं। कोई भी खिलाड़ी पैदाइशी ऑलराउंडर नहीं होता है। किसी खिलाड़ी को ऑलराउंडर उसका कोच बनाता है। अगर कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो उस पर थोड़ा भरोसा दिखाएंगे तो भारत के गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।

22 रन से लॉर्ड्स में हारा भारत

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई होती तो पूरा दबाव जडेजा पर नहीं होता। योगराज सिंह ने कहा कि जब तक सभी खिलाड़ियों को एक लेवल पर नहीं लाया जाता, तब तक ऐसी स्थिति फंसने पर मैच निकल नहीं सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि गेंदबाजों को ‘टेलएंडर’ कहना ठीक नहीं है। वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्‍ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया, जहां पांचवें दिन मेजबान टीम भारत पर हावी रही और टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / पूर्व दिग्गज की सलाह, गेंदबाजों को दी जाती ये ट्रेनिंग, तो न होती टीम इंडिया की इतनी बुरी स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो