scriptगौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा! बताया उस क्रिकेटर का नाम जिसने लीक किए ड्रेसिंग रूम के ‘सीक्रेट’ | Gautam Gambhir reveals the name Sarfaraz khan for leaking Dressing Room secrets in the BGT 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा! बताया उस क्रिकेटर का नाम जिसने लीक किए ड्रेसिंग रूम के ‘सीक्रेट’

ड्रेसिंग रूम की खबरों के बाहर आने के बाद गंभीर ने कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, वहीं टीम के सही माहौल लिए अच्छा होता है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 06:42 pm

Siddharth Rai

Gautam Gambhir, Dressing Room Chats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अनबन कई खबरें बाहर आई थीं। मेलबॉर्न टेस्ट हारने के बाद अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक रिपोर्ट छापी थी कि टेस्ट में हार के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों कि जमकर क्लास लगाई थी।
मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत पूरी टीम को कोच गंभीर के गुस्से का सामना करना पड़ा था। इसमें दावा किया गया था कि गंभीर ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और उनपर नाराज़ होते हुए दिखाई दिये। गंभीर ने कहा, ‘तुम लोग जाग रहे हो या नहीं… बहुत हो गया है। इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम सबकुछ फॉरग्रांटेड लो।’
गंभीर के गुस्से के आलवा ‘मिस्टर फिक्स इट’ के नाम से एक खबर छपी थी। इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि टीम का एक खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं था। ये खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश कर रहा था। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि यह खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
इस खबरों के बाहर आने के बाद गंभीर ने कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, वहीं टीम के सही माहौल लिए अच्छा होता है। ये सब बातें किसने लीक की इसका खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में अब गंभीर ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है, जिसने ये ‘सीक्रेट’ लीक किए हैं।
न्यूज़ 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मीटिंग में सरफराज खान का नाम लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर ने सरफराज पर मीडिया को ड्रेसिंग रूम की बातें बताने का आरोप लगाया है। अगर यह खबर सच है तो सरफराज के लिए आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा! बताया उस क्रिकेटर का नाम जिसने लीक किए ड्रेसिंग रूम के ‘सीक्रेट’

ट्रेंडिंग वीडियो