scriptGT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच | gt-vs-rr-pitch-report-ipl-2025-match-23-narendra-modi-stadium-ahmedabad-pitch-report-in-hindi-shubman-gill-vs-sanju-samson | Patrika News
क्रिकेट

GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

GT vs RR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालाकि इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है।

भारतApr 08, 2025 / 06:11 pm

satyabrat tripathi

Rajasthan Royals
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Pitch Report in Hindi: IPL के मौजूदा सीजन के 23वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृव संजू सैमसन करेंगे। गुजरात टाइटंस जहां अब तक खेले गए 4 मैच में तीन जीत और एक हार के साथ IPL पॉइंट टेबल में मजबूत पोजिशन पर है। इसके उलट राजस्थान रॉयल्स 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ IPL पॉइंट टेबल में टॉप-5 से बाहर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

मुंबई के खिलाफ आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद BCCI ने रजत पाटीदार पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालाकि इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है। नतीजन, बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने में आसानी होती है। इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं।
अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की मददगार मानी जाती है. हालांकि यहां पर शुरू में तेज गेंदबाद के लिए फायदा रहता है. लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है. जिससे बैट्समैन को चौके-छक्के मारने में आसान हो जाती है। यह ग्राउंड हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता। मौजूदा आईपीएल सीजन में यह दो मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग वाले रहे हैं।
IPL 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स ने 243/5 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232/5 का स्कोर ही बना सकी थी। IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जोकि बड़े स्कोर वाला था। उस मैच में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 196/8 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस को 160/6 रन पर रोक मुकाबले को 36 रन से अपने नाम कर लिया था।
यह भी पढ़ें

अनुभवी रोहन बोपन्ना का कमाल, ATP मास्टर्स मैच जीतने वाले बने सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी

स्क्वाड

गुजरात टाइटंस– शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु ।
राजस्थान रॉयल्स– यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

ट्रेंडिंग वीडियो