जीटी के रिकॉर्ड बनाने पर बोले- इसकी कल्पना नहीं की थी
मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 20 ओवर में सिर्फ़ 22 डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड बनने पर कहा कि निश्चित रूप से इसकी कल्पना नहीं की थी। हमारी एकमात्र बातचीत यह थी कि चलो अब तक जो खेल खेलते आए हैं, उसे खेलने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि काली मिट्टी की पिच पर छक्के लगाना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं, साई और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि हमें समझ है कि स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाया जाए।अंपायर से बहस को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने कभी ऐसी बातचीत की है, जिसमें हममें से किसी एक को मैदान पर होना चाहिए। हम सभी रन बनाने के लिए उत्सुक और भूखे हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा करते हैं। वहीं, उन्होंने अंपायर से खुद की बहस को लेकर कहा कि मेरी और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई। कभी-कभी जब आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं तो कुछ भावनाएं ऐसी भी होती हैं।मैं भी उतना ही दोषी… हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें धुलने पर छलका पैट कमिंस का दर्द
आईपीएल की एक पारी (पूरे 20 ओवर) में सबसे कम डॉट बॉल खेली गईं
22 – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2025*22 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस हैदराबाद, 2024
23 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शारजाह, 2020
23 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
24 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2017
24 – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2024