दरअसल, 17 मई दिन शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल कब तक खेलने चाहिए, इस पर चर्चा चल रही थी कि तभी मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टारस्पोर्ट्स पर उनकी तारीफ की।
इस दौरान हरभजन सिंह ने कहा, ‘जब तक दम है खेलो भाई। मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता… और सीधी सी बात है, फैन तो चाहेंगे, क्योंकि उनके फैन जो हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन, असल वाले हैं वो उनके (एमएस धोनी) के हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं…. जो आजकल सोशल मीडिया के आधार पर तो पेड ही चलता है पर ये धोनी के फैन जो हैं वो असली हैं। इनके जो फैन है वो असल में फैन है। बाकी यहां-वहां जो आप नंबर देखते हो उनके ऊपर कभी बैठेंगे तो चर्चा करेंगे।
हरभजन सिंह के इस बेबाकी भरे बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक नहीं सके और उन्होंने कहा- इतना भी सच नहीं बोलना था। हरभजन सिंह के इस बयान को सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है,सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक सवाल उठाया है कि क्या हरभजन सिंह का बयान विराट कोहली के प्रशंसकों को लेकर था, क्योंकि कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय बल्लेबाज को शुक्रिया कहने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।