scriptLSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगा यह धाकड़ खिलाड़ी, कोरोना से जंग लड़कर आ रहा कंगारू बल्लेबाज | LSG vs SRH IPL 2025 SRH coach Daniel Vettori revealed that Travis Head had COVID-19, thereby delaying his return to India | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगा यह धाकड़ खिलाड़ी, कोरोना से जंग लड़कर आ रहा कंगारू बल्लेबाज

LSG vs SRH, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, “ट्रैविस हेड सोमवार की सुबह आ रहे हैं। उन्हें आने में देरी हुई। दरअसल उन्हें कोविड था, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सके। वे सोमवार सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी स्थिति का आकलन करेंगे।

भारतMay 18, 2025 / 08:14 pm

satyabrat tripathi

Sunrisers Hyderabad

Sunrisers Hyderabad (Source- IANS)

LSG vs SRH: IPL 2025 के बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड को भारत लौटने में देरी हुई है। इसके चलते 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह नहीं खेल सकेंगे। इसकी जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने रविवार को दी। हालांकि बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज के सोमवार (19 मई) को आने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, “ट्रैविस हेड सोमवार की सुबह आ रहे हैं। उन्हें आने में देरी हुई। दरअसल उन्हें कोविड था, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सके। वे सोमवार सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी स्थिति का आकलन करेंगे।” ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज का मौजूदा आईपीएल सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वे अब तक सिर्फ 281 रन ही बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स का कमाल, IPL में बनाया अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। SRH को अब मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच खेलने हैं। 11 मैचों के बाद टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। इन मुकाबलों ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ तीन मैच में जीत और 7 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लौट गए थे घर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सुरक्षा कारणों से IPL 2025 को बीच में रोक दिया गया था। इसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने घर लौट गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जहां भारत लौट आए हैं, लेकिन ट्रैविस हेड की वापसी नहीं होने से हर कोई हैरानी व्यक्त कर रहा था। हालाकि अब उनको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगा यह धाकड़ खिलाड़ी, कोरोना से जंग लड़कर आ रहा कंगारू बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो