आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 में बना था ये संयोग
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भी भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उस दौरान भी भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से और साउथ अफ्रीका का मैच न्यूजीलैंड से हुआ था। उस दौरान भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनी थी।
2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी वही संयोग
2015 की तरह ही 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी वही संयोग एक बार फिर बना। उस दौरान भी भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने ही सेमीफाइनल में जगह बनाई और उस टूर्नामेंट का नतीजा भी 2015 के समान ही था, जब ऑस्ट्रेलिया ने ही खिताब पर कब्जा जमाया था। भारत के पास इतिहास बदलने का मौका
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी पड़ी है। भारतीय फैंस अभी भी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुला नहीं पाए हैं। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे फेवरेट मानी जा रही है। अगर टीम इंडिया की यही लय बरकरार रही तो वह इतिहास बदल सकती है।