scriptPAK vs NZ: हार के बाद हताश हुए पाकिस्‍तान के कप्‍तान रिजवान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा | ICC Champions Trophy 2025 Pakistan vs New Zealand Match Highlights mohammad rizwan | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ: हार के बाद हताश हुए पाकिस्‍तान के कप्‍तान रिजवान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

PAK vs NZ Match Highlights: मेजबान पाकिस्‍तान की हार के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है। पहले ही मैच में हारने के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान बेहद निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने डेथ ओवर की गेंदबाजी और पावरप्‍ले में बल्‍लेबाजी को जिम्‍मेदार ठहराया।

भारतFeb 20, 2025 / 08:00 am

lokesh verma

mohammad rizwan
Pakistan vs New Zealand Match Highlights: न्‍यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार आगाज किया है। कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 320 रन विशाल स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में महज 260 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्‍तान की टीम मैच की शुरुआत में हावी नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने उसे ऐसा बैकफुट पर धकेला कि अंत तक संभलने का मौका नहीं दिया। इस हार के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान बेहद निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने अपने गेंदबाज और बल्‍लेबाज दोनों को जिम्‍मेदार ठहराया।

संबंधित खबरें

हम 260 के आसपास के लक्ष्‍य की उम्मीद कर रहे थे- रिजवान

चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच हारने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उन्होंने अच्छा लक्ष्य दिया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के लक्ष्‍य की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और सभी रणनीति भी अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने बड़ा लक्ष्य बनाया। 

डेथ ओवरों में गेंदबाजी और पावरप्ले में बल्लेबाजी को बताया हार कारण

रिजवान ने आगे कहा कि हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वहीं, फखर जमान की चोट की गंभीरता को लेकर उन्‍होंने कहा कि अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। वह कुछ दर्द में है। उन्‍होंने खासतौर पर हार के दो कारण बताए। पहला डेथ ओवरों में गेंदबाजी और दूसरा पावरप्ले में खराब बल्लेबाजी को। उन्‍होंने कहा कि ये हमारे लिए निराशाजनक है, हमने सामान्य मैच की तरह खेला। अब मैच खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

आज टीम इंडिया करेगी अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज, जानें भारत में कब-कहां देखें मैच

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। न्‍यूजीलैंड ने विल यंग-टॉम लैथम के शतक और ग्‍लेन फिलिप्‍स के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। विल यंग ने 113 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 107 रन, टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 118 रन और ग्‍लेन फिलिप्‍स 39 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्‍कों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्‍तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट चटकाए। 
इसके जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में सिर्फ 260 रन पर सिमट गई। बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 64 रन और खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 69 रन की पारी खेली। वहीं, न्‍यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्के और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्‍तान 60 रन से हार गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ: हार के बाद हताश हुए पाकिस्‍तान के कप्‍तान रिजवान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो