चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर मालामाल हुए भारतीय खिलाड़ी, जानें किसको मिले कितने पैसे और किसे कौन सा अवॉर्ड?
Champions Trophy 2025 Awards and Prize Money: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय खिलाडि़यों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। आइये आपको बताते हैं किसको कितना पैसा और कौन सा अवॉर्ड मिला है?
Champions Trophy 2025 Awards and Prize Money: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने चार विकेट से शानदार जीत हासिल की है। ये भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इस खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाडि़यों पर जमकर पैसा बरसा है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी को बतौर प्राइज मनी एक करोड़ से ज्यादा मिले हैं। वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीम भी मालामाल हो गई हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन सी टीम को कितनी प्राइज मनी मिली है और किस खिलाड़ी ने कौन सा अवॉर्ड जीता है?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। उस हिसाब से विजेता भारतीय टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानि करीब 19.46 करोड़ रुपये मिले हैं। इस हिसाब से हर भारतीय खिलाड़ी को एक करोड़ से ज्यादा रुपए मिले हैं। वहीं, उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानि लगभग 9.73 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी 560,000 डॉलर यानि लगभग 4.86 करोड़ रुपये मिले हैं।