ऋषभ पंत को ऑन एयर जमकर फटकार लगाई
ऋषभ पंत के आउट होने का मतलब था कि 191 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर लड़खड़ा रही थी। जाहिर है भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विशेषज्ञ सुनील गावस्कर इस घटना को देखकर खुश नहीं थे। उन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति में डालने के लिए पंत को ऑन एयर जमकर फटकार लगाई। उनका गुस्सा इतना था कि कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने तीन बार इस शॉट को लेकर स्टूपिड कहा।
स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड…
एबीसी स्पोर्ट पर गावस्कर ने कहा कि स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड! आपके पास दो फील्डर हैं और फिर भी आप उस (शॉट) के लिए जाते हैं। आप पिछला शॉट चूक गए और देखिए आप कहां पकड़े गए। आप डीप थर्ड मैन पर पकड़े गए, इससे आपका विकेट गिर गया। भारत ऐसी स्थिति में नहीं, आपको स्थिति को अच्छी तरह से समझना होगा। ‘आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है’
ऐसे बेवकूफी भरे शॉट पर आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे खेद है। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है और इससे आपकी टीम बुरी तरह से हारती है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 4 मैचों में केवल 20 की औसत से 124 रन बनाए हैं।
इसे ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद गावस्कर का चेहरा देखने लायक था, वह पंत के शॉट सेलेक्शन से बेहद गुस्सा थे। गावस्कर के पंत को काफी बुरा-भला कहने के बाद हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अब इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करेंगे? इस पर गावस्कर ने कहा कि इसे ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में भगाओ।