scriptIND vs AUS: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई, तो कैसे तय होगी होगी फाइनलिस्ट | ind vs aus champions trophy 2025 semifinal 1 dubai what if india vs australia match goes tie know super over rules | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई, तो कैसे तय होगी होगी फाइनलिस्ट

ICC Champions Trophy 2025, IND vs AUS: दुबई में भारतीय टीम फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी।

भारतMar 03, 2025 / 05:44 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS Champions Trophy 2025
IND vs AUS Champions Trophy 2025: मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहले सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इन दोनों टीमों ने 2-2 बार खिताब जीता है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम पाकिस्तान पहले ही बार हो चुकी है और अब खिताब की रेस में 8 में से 4 टीम ही बच गई हैं। इन 4 में से एक का सफर तो बारिश की वजह से ही खत्म हो चुका है। हालांकि अब तक वही मैच बारिश से धुले हैं, जो पाकिस्तान में खेले गए हैं। लेकिन फिर भी अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ड्रॉ हो गया या टाई हो गया तो कैसे फाइनलिस्ट की टीम तय होगी।
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया बेहतर नेट रनरेट की बदौलत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि दोनों सेमीफाइनल्स के लिए एक एक दिन रिजर्व भी रखे गए हैं और रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता है तो ही नेट रनरेट से सेमीफाइनल की टीम तय करने की नौबत आएगी। अगर टीम इंडिया का मुकाबला टाई हो गया तो सुपर ओवर से फैसला होगा और अगर सुपर ओवर टाई हो गया तो तब तब सुपर ओवर चलता रहेगा, जब तक मैच का परिणाम तय नहीं हो जाता। ऐसे में सुपर ओवर के नियम को जानना बेहद जरूरी है।
Super Over Rule
AI द्वारा बनाई गई तस्वीर

सुपर ओवर के नियम

सुपर ओवर तब खेला जाता है जब किसी टी20 या वनडे मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है। यह एक अतिरिक्त ओवर होता है जिसमें दोनों टीमों को एक-एक बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिलता है। सुपर ओवर में दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलता है। इस दौरान अंतिम ओवर में जैसी फील्डिंग लगी होती है, वैसी ही फील्डिंग सेट करनी होती है। इसमें कोई पावरप्ले नहीं होता। अगर दूसरा सुपर ओवर होता है तो जो बल्लेबाज और गेंदबाज पहले सुपर ओवर में भाग ले चुके हैं, वे अगले सुपर ओवर में सिर्फ फिल्डिंग कर सकते हैं। सबसे पहले बल्लेबाजी वही टीम करेगी जो मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी।
  • सुपर ओवर में सिर्फ दो बल्लेबाज उतर सकते हैं।
  • अगर दो विकेट गिर जाते हैं, तो पारी समाप्त हो जाती है, चाहे गेंदें बची हों या नहीं।
  • जो भी टीम अधिक रन बनाएगी, वह विजेता होगी।
  • अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो एक और सुपर ओवर खेला जाता है और यह तब तक चलता रहेगा, जब तक परिणाम नहीं निकल जाता।
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद हताश हुए न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, पिच पर फोड़ा ठीकरा

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई, तो कैसे तय होगी होगी फाइनलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो