scriptIND vs ENG 2nd ODI Pitch Report: रन बरसेंगे या गेंदबाजों का होगा जलवा? जानिए कटक की पिच का मिजाज | ind vs eng 2nd odi Cuttack pitch report Barabati Stadium Cuttack stats, toss prediction and squad rohit sharma jos buttler | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI Pitch Report: रन बरसेंगे या गेंदबाजों का होगा जलवा? जानिए कटक की पिच का मिजाज

India vs England: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच में भारत को और 2 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है।

भारतFeb 08, 2025 / 05:22 pm

satyabrat tripathi

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी 2025 (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में जब भारतीय टीम छह साल बाद कटक में खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, वहीं इंग्लैंड पलटवार कर बराबरी करना चाहेगा। वैसे कटक के इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच में भारत को और 2 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे के लिए इन 3 सीनियर्स में से एक का बाहर होना तय! जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

बाराबती स्टेडियम की पिच का मिजाज

कटक की बाराबती स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है। हालाकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है। यहां अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले गए, जिसमें आखिरी मुकाबला दिसंबर 2019 में खेला गया था। आम तौर पर इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते है। पहले गेंदबाजी करना आदर्श स्थिति होगी। खेल के दूसरी इनिंग में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यहां सर्वोच्च टीम इनिंग स्कोर 381/6 है, जिसे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में बनाया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

कटक के बाराबती स्टेडियम में न्यूनतम टीम इनिंग स्कोर 169 रन है, जिसे वेस्टइंडीज ने 2007 में भारत के खिलाफ बनाया था। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले को 20 रन से जीत था।

टॉस की भूमिका

कटक की बाराबती स्टेडियम में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकती हैं। वैसे इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादातर मैचों में जीत मिली है।
आंकड़ों पर नजर डाले तो इस मैदान पर कुल 19 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टीम ने 7 मैच में जीत जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में बेहद खतरनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित ब्रिगेड बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड

दोनों स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जो रूट और मार्क वुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd ODI Pitch Report: रन बरसेंगे या गेंदबाजों का होगा जलवा? जानिए कटक की पिच का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो