दरअसल, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 157 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंकाई टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेजबान टीम ने 81 रन तक अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उस पर एक समय पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने संघर्षपूर्ण अर्द्धशतक ठोक ऐसा नहीं होने दिया।
हालाकि तीसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने 8 विकेट पर 211 बना लिए थे और ऑस्ट्रेलिया पर 54 रन की बढ़त बना ली थी। श्रीलंका की दूसरी पारी के दो विकेट अभी भी शेष हैं। कुसल मेंडिस 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने 4 और नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ाई
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 330-3 से आगे खेलने शुरू किया। स्टीव स्मिथ (131) और एलेक्स कैरी (156) ने अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या (5/151) और निशान पेरिस (3/94) की शानदार गेंदबाजी ने मेहमान टीम की पारी को तहस-नहस कर दिया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 64 रन पर गंवा दिए। इस तरह लंच तक ऑस्ट्रेलिया 414 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 242 रन से था जीता
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 242 रन से जीता था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने जहां दोहरा शतक ठोका था वहीं, स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिस ने शतकीय पारी खेली थी।